शाहपुर। धारकंडी के गांव कनोल में महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जागरुकता शिविर लगाया। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमारी, सुपरवाइजर रवि कुमार, अनीता देवी जिला परिषद सदस्य, रीतिका शर्मा, पंचायत प्रधान माया देवी, बीडीसी सदस्य सुमना देवी, वार्ड सदस्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित आस-पास के गांव से 100 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जब तक हमारा खान-पान ठीक नहीं होगा, कुपोषण को खत्म नहीं किया जा सकता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई का खास ध्यान देने की जुरूरत होती है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लोकल खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई।

Leave A Reply

Exit mobile version