शाहपुर के मंझग्रा के हितेश मन्हास ने एयरफोर्स (Airforce) कॉमन एडमिशन टेस्ट (Test) पास किया। हितेश मन्हास द्वारा भारतीय वायुसेना का कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट) को क्वालिफाई करना पूरे शाहपुर के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। इस उपलब्धि के लिए हितेष मन्हास, उनके पूरे परिवार, गुरुजनों एवं समस्त मंझग्रावायों को उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने बधाई दी है।

विधायक केवल पठानिया ने कहा हितेश ओर उनके माता-पिता एवं पूरे शाहपुरवासियों के लिए गर्व की बात है कि एक आम परिवार से संबंध रखने वाले हितेश ने एफकैट क्वालिफाई करने के बाद भारतीय वायुसेना में ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) में क्लास-I राजपत्रित अधिकारी के रूप पदभार संभालेंगे।

Leave A Reply

Exit mobile version