नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय महाविद्यालय (College) नगरोटा बगवां में ₹ 5 करोड़ से कन्या छात्रावास (Girls Hostel) बनेगा। शिक्षा मंत्री (Education Minister) रोहित ठाकुर ने शनिवार को इसका शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में विद्यार्थियों (Students) के लिए गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 850 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया है।
राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का अपना चुनावी वादा भी पूरा किया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से लैस राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें नगरोटा विस क्षेत्र के कबाड़ी में भी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। इसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए महज एक प्रतिशत की मामूली ब्याज दर पर ₹ 20 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को भी इस योजना में कवर किया गया है। कांग्रेस सरकार ने विधवा निराश्रित, परित्यक्त और विकलांग महिलाओं के बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना भी शुरू की है।
इसके बाद शिक्षा मंत्री ने नगरोटा के गांधी ग्राउंड में बाल मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने बाल मेले के भव्य आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्व. जीएस बाली ने पूरे प्रदेश के लिए समर्पण भाव के साथ कार्य किया है। उनके विकास के कार्य आज भी आम जनमानस को लाभांवित कर रहे हैं। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्व. जीएस बाली ने नगरोटा विस क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है।
उन्होंने कहा कि इस विस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज, आईटीआई एवं चंगर क्षेत्र में दर्जनों सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकास पुरुष जीएस बाली की ही देन हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा कॉलेज के लिए गल्र्स हाॅस्टल तथा डे-बोर्डिंग स्कूल की सौगात देने के लिए भी सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र काकु, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, हमीरपुर से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा बाल मेला कमेटी अध्यक्ष चौधरी मान सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।