कांगड़ा। कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा (APMC) के स्टाफ की बैठक (Meeting) वीरवार को अध्यक्ष (Chairman) निशु मोंगरा अध्यक्षता में गुप्त गंगा में समिति के सभागार में हुई। इस बैठक में अध्यक्ष ने सभी मंडियों से संबंधित प्रभारियों को मंडी शुल्क, यूजर्स चार्जिज, दुकानों का किराया व अन्य प्राप्त आय के लक्ष्य को प्राप्त करने पर सराहना की गई।

वहीं समस्त कर्मचारियों को विपणन बोर्ड शिमला द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए। मंडी समिति को अगस्त माह में ₹ 1,02,63,990 की आय प्राप्त हुई। अप्रैल माह से अगस्त, 2025 तक कुल ₹ 2,93,47,224 की आय प्राप्त हुई है। निशु मोंगरा ने आगामी धान विपणन सीजन को लेकर भी समीक्षा बैठक की और सभी मूलभुत सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को अपनी फसल को विक्रय करने में कोई परेशानी न हो।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष ने आडिट पैरों का समयबद्ध निपटारा करने तथा मंडी समिति कांगड़ा के सभी कर्मचारियों को ईमानदारी तथा पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में शगुन सुद सचिव कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा, जय प्रकाश शर्मा अधीक्षक, अजय कुमार, लेखाकार, गुलाब चंद वरिष्ठ सहायक, ज्योति पर्यवेक्षक, राजेश जोशी, निलामी अभिलेखक तथा अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Exit mobile version