नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
बड़ोह
के जद्राह गांव के पास जंगल में बंदूक के साथ भूतपूर्व सैनिक की लाश मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव जद्राह का भूतपूर्व सैनिक प्रेम प्रकाश (43) पुत्र स्वर्गीय राज कुमार वीरवार दोपहर लगभग 1:00 बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक को लेकर जंगल की तरफ गया। वह जब देर शाम घर नहीं पहुंचा तो घर वाले उसे फोन करने लगे। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि देर रात लगभग 3:00 बजे घर वालों ने बड़ोह पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेम प्रकाश की गांव वालों के साथ तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे प्रेम प्रकाश घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर नागिनी के जंगल में मृत अवस्था में मिला।

नगरोटा थाने के प्रभारी रमेश ठाकुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शब को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद प्रेम प्रकाश की अपनी बंदूक से गोली लगने से मृत्यु हुई होगी।

पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस फॉरेंसिक टीम से भी जांच करवाएगी।

Exit mobile version