कांगड़ा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (Medical College) एवं अस्पताल (Hospital) टांडा में विश्व एंटीबायोटिक (Antibiotic) जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके तहत माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा सूद के मार्गदर्शन में जागरुकता व्याख्यान, स्किट, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताओं समेत विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं।
इनका उद्देश्य एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) एवं एंटीबायोटिक के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जागरुकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी विभाग डॉ. इसमप्रीत, डॉ. अनुराधा चौधरी व सभी फैकल्टी सदस्य, सीनियर रेजजिडेंट्स और इन्फेक्शन कंट्रोल नर्सेज ने सक्रिय रूप से भाग लेकर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन दिवस पर प्राचार्य डॉ. मिलाप शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर (JD) मेजर डॉ. अवनिंदर सिंह, हेड ऑफ डिपार्टमेंट मेडिसिन डॉ. धीरज कपूर एवं फार्माकोलॉजी विभाग से डॉ. सुषमा स्वराज ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज की एवं विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथियों ने एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस की गंभीरता पर बल देते हुए एंटीबायोटिक दवाओं के जिम्मेदार उपयोग को जनस्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक बताया। यह आयोजन संस्थान में संक्रमण नियंत्रण उपायों तथा एंटीबायोटिक नीति के प्रभावी अनुपालन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।

