धर्मशाला (Dharmshala)। शहर और साथ लगते क्षेत्रों में 8 अप्रैल को बिजली बंद (Power cutt) रहेगी। 33/11 केवी सब स्टेशन (Sub station) कालापुल के रखरखाव (mentanece) के चलते यह असुविधा लोगों को होगी। सोमवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे या कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 धर्मशाला रमन भरमौरिया ने दी।

इन क्षेत्रों रहेगा पावर कट

सहायक अभियंता ने कहा कि कोतवाली बाजार, आईपीएच कांप्लेक्स, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, ज्यूडिशियल कांप्लेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलिस लाइन, एकजोत कॉलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, फॉरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, कोतवाली पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैकलोडगंज बाजार, मैकलोडगंज बोद्ध मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू गांव, टिप्पा रोड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, संजय मार्ग और इसके साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Comments are closed.

Exit mobile version