शाहपुर। द्रोणाचार्य शिक्षण महाविद्यालय रैत के तत्वावधान में ईको क्लब ने स्वछता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया। इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया ने किया। स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन के तहत मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्तूबर , 2014 से केंद्र सरकार मना रही है।

इसका मूल उद्देश्य अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने वातावरण को साफ रखना है। इस दौरान महाविद्यालय के बीकॉम, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए के छात्रों एवं अध्यापकों ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली। छात्रों ने महाविद्यालय के आसपास सफाई की। महाविद्यालय के एचओडी सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश राणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Exit mobile version