कांगड़ा। जमानाबाद पंचायत के पनियारकड़ गांव में युवा वेलफेयर क्लब तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा करवा रहा है। इसमें कांगड़ा व आसपास के क्षेत्राें के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। युवा वेलफेयर क्लब के प्रधान संदीप उर्फ कीपु ने कहा है कि स्पर्धा में लगभग 16 टीमें भाग ले रही हैं। स्पर्धा के दूसरे दिन प्रदेश शिकायत निवारण समिति के सदस्य देसराज चौधरी और पंचायत जमानाबाद के प्रधान कुलदीप चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मैदान में पहुंचने पर क्लब के सदस्य ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथियों ने कहा कि गांव में ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है। इससे युवा व्यस्त रहते हैं। ऐसा न हो तो युवा वर्ग नशे जैसी कुरीतियाें में पड़ जाता है और अपने जीवन को समाप्त कर लेता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, न कि किसी द्वेष की भावना से। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हार-जीत होती ही रहती है, जिससे हारने वाली टीम को कभी भी निराश नहीं हाेना चाहिए। उसे आगे आने वाले समय के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

युवा वेलफेयर क्लब के प्रधान ने कहा कि हर वर्ष दिसंबर माह में इस फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। प्रतियाेगिता के अंतिम दिन साेमवार काे फाइनल मुकाबले होंगे। मुख्यातिथि देसराज चाैधरी ने खिलाड़ियाें काे 1500 रुपये दिए। इस मौके पर वेलफेयर क्लब के पूर्व प्रधान अशोक कुमार, हेमराज, राकेश कुमार, साहिल, आर्यन, प्रिंस, आयुष, शुभम, विशाल, निखिल, सुजल, वरुण, आशीष, ईमाेन व बॉबी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version