चंबा। शहर में कॉलेज (College) की छात्रा (Student) पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस (Police) ने इस मामले (Case) में शीघ्र कार्रवाई कर यह यहां एक सैलून में काम करने वाले युवक (Youth) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी पंजाब स्थाई निवासी है। हमले में घायल हुई युवती हरदासपुरा माेहल्ले की रहने वाली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के एक सैलून में काम करने वाला युवक शनिवार काे जब छात्रा काॅलेज गई ताे वह वहां भी पहुंच गया। आरोपी कॉलेज में छात्रा को परेशान करने लगा। इस पर युवती महिला थाने में चली गई।

युवती बारगाह स्थित महिला थाने से कुछ दूरी पर पहुंची ताे उक्त युवक भी वहां पहुंच गया। यहां आरोपी ने छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से युवती काे गर्दन में गंभीर चाेट आई है। छात्र ने किसी तरह आराेपी के चंगुल से छूट कर अपनी जान बचाई। छात्रा का मेडिकल काॅलेज चंबा में इलाज किया जा रहा है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की एक टीम थाना प्रभारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में माैके पर पहुंची और आराेपी काे पकड़ लिया। पुलिस ने घायल छात्रा के बयाना के आधार पर केस दर्ज कर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version