कांगड़ा। जिले के राजिन्द्रनगर (छेक) क्षेत्र में दो दोस्तों (Friends) के रिश्ते का खूनी अंत हुआ है। इसका कारण अवैध प्रेम संबंध रहा है। 29 अक्तूबर सुबह राजिन्द्रनगर (छेक) से रूपेहड़ गांव की ओर जाने वाले संपर्क पर रवि कुमार (43) पुत्र स्वर्गीय भीम सेन की लाश (Deadbody) संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर मिले चोटों ने शक पैदा हुआ कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या (Murder) का मामला (Case) है।
मृतक के भाई शशि कुमार ने बैजनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल शव को कब्जे में लिया, बल्कि घटनास्थल को भी सील कर दिया। आरएफएसएल धर्मशाला की एक विशेषज्ञ फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए।
शव का पोस्टमार्टम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में करवाया गया। पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए, वे बेहद चौंकाने वाले थे। जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतक रवि कुमार का उसके दोस्त विनोद कुमार उर्फ नीतू (44) निवासी राजिन्द्रनगर (छेक) की पत्नी के साथ अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह दोनों परिवारों के बीच गहरे मनमुटाव और तनाव का कारण बन चुका था।
इसी के चलते 28 अक्तूबर शाम को आरोपी विनोद कुमार उर्फ नीतू ने रवि कुमार को रास्ते में रोककर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। रवि कुमार को सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया था।
