धर्मशाला के शिल्ला में बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सकोह के दो युवक अमन और आदर्श शिल्ला में ट्रक की चपेट में आए हैं। इस हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई है। अमन इकलौता बेटा था। उसके भाई की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी उम्र करीब 23 साल थी। अमन मैकेनिक का काम करता था। घायल युवक आदर्श का सैलून है। वह भी करीब 23 वर्ष का है और इकलौता पुत्र है।

Comments are closed.

Exit mobile version