कांगड़ा। स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल (Farewell) पार्टी दी गई। इसमें 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसके साथ ही आकर्षक खेलों का भी आयोजन किया गया।

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मॉडलिंग (Modeling) की। इसमें मिस (Miss) फेयरवेल अमानत और मिस्टर (Mister) फेयरवेल प्रत्युष को चुना गया। वहीं आर्जिवी शर्मा को मिस पर्सनैलिटी और संकेत को मिस्टर पर्सनैलिटी चुना गया। इस दौरान विद्यालय की हेड गर्ल शगुन धीमान ने अपने विद्यालय और शिक्षकों के प्रति के अपना आभार व्यक्त किया।

एकेडमिक निदेशक मल्लिका सैनी व प्रधानाचार्य डॉ. आरती शर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता-पिता, शिक्षकों व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Leave A Reply

Exit mobile version