हमीरपुर। जिले में टैक्सी चालक (Driver) ने एसएचओ (SHO) पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया है। इससे वह जख्मी (Injured) हो गए हैं। गाड़ी पर तीन राउंड फायर के बाद उसका टायर फट गया। फिर भी आरोपी फरार हो गए।

यह सनसनीखेज वारदात जिले के दुगनेहड़ी क्षेत्र में वीरवार सुबह हुई है। यहां एक टैक्सी चालक ने गाड़ी रुकवाने का इशारा करने पर सदर थाना के एसएचओ कुलवंत सिंह पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस हादसे में एसएचओ के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। सुबह करीब 7:45 बजे नाके के दौरान तेज रफ्तार से आती ऑल्टो कार (HP-01H-3516) को रोकने पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और एसएचओ पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की।

एसएचओ ने गाड़ी के टायर पर तीन राउंड फायर किए, लेकिन चालक टायर फटने के बावजूद मौके से भाग गया। पुलिस ने बाद में गाड़ी बरामद कर ली। इसके बाद आरोपी को भी पकड़ लिए गए।

घायल एसएचओ कुलवंत सिंह को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। हमीरपुर सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ी में नशीला पदार्थ (चिट्टा) लेकर जा रहे हैं। एसएचओ कुलवंत सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाका लगाया और वाहन को रोकने का प्रयास किया।
आरोपियों ने पुलिस को देखकर गाड़ी से एसएचओ को कुचलने की कोशिश की। कुलवंत सिंह ने साहस और तत्परता दिखाते हुए गाड़ी के दोनों टायर पंचर कर दिए, जिससे आरोपी ज्यादा दूर भाग नहीं सके। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।

Leave A Reply

Exit mobile version