हमीरपुर। जिले के भोरंज थाना क्षेत्र की धीरड़ पंचायत के बैलग में हुई महिला सोमलता (52) पत्नी विपिन कुमार की हत्या (Murder) के मामले (Case) में पुलिस (Police) ने बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात में हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि महिला का बेटा (Son) ही निकला है।

पुलिस ने आरेपी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर सोमलता अपने घर में खून से लथपथ अचेत अवस्था में मिली थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घर के दरवाजे अंदर से बंद थे।

पुलिस को घटनास्थल से खून से सने कपड़े, चप्पलें और संघर्ष के निशान जैसे अहम सबूत मिले हैं। डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मृतका के बेटे अभय ठाकुर पर शक गहराया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने कहा कि खाना खाने के दौरान हुए विवाद में गुस्से में आकर उसने अपनी मां के सिर पर इलेक्ट्रिक प्रेस से वार कर दिया।

वारदात के बाद उसने सबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से जुटाए गए सभी सबूतों की जांच की जा रहे है। पुलिस ने कहा है कि अभियुक्त के खिलाफ ठोस सबूतों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Exit mobile version