राकेश रोनी। नादौन
कांगू क्षेत्र के बड़ोहग गांव में स्लेटपोश कच्चा मकान गिर गया है। इससे मकान मालिक को करीब ₹1 लाख का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि जब सोमवार सुबह नरेंद्र सिंह पुत्र ध्यान सिंह का मकान जब गिरा तो अंदर कोई नहीं था।
वह परिवार सहित अपने दूसरे मकान में रह रहे थे। इस घटना में मकान के अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।
तहसीलदार नादौन अपूर्व शर्मा ने कहा कि पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।