राकेश सोनी। नादौन
शहर
में दुकान से पुलिस (Police) ने 55.15 ग्राम चरस पकड़ी है। प्राप्त ब्यौरे के मुताबिक शहर में स्थित कोर्ट परिसर के पाल एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान से नशे की खेप बरामद हुई है। एसआई देवानंद, हेड कांस्टेबल कुशल देव और बलजिंद्र सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की है।

दुकानदार ने एक रैक में कपड़ों के नीचे रखे पर्स में चरस छुपाकर रखी थी। पुलिस टीम ने जब पर्स के बारे में पूछा तो आरोपी घबरा गया। इसके बाद जब शक के आधार पर पर्स की तालाशी ली गई तो इसमें रखी गई 55.15 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान निखिल जम्वाल निवासी गांव गगडुही ज्वालामुखी क्षेत्र के रूप में हुई है। डीएसपी नादौन प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे आगामी छानबीन की जा रही है।

Leave A Reply

Exit mobile version