हमीरपुर। जिले के बालू भरठियान गांव में प्रवासी मजदूर का मर्डर हो गया है। सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर प्रवासी मजदूर और स्थानीय निवासी व्यक्ति में मारपीट हुई थी। इसी दौरान यूपी निवासी प्रकाश के सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।

मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा भी मौके पर पहुंचे। हत्या के इस मामले में फॉरेंसिक की टीम भी सबूत जुटाएगी। शिकायतकर्ता लक्ष्मी पत्नी श्रीपाल निवासी गांव बहादुगंज उझानी जिला ग्रामीण बदायू उत्तर प्रदेश ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में  बालू भरठियान तहसील व जिला हमीरपुर के मकान में परिवार सहित किराएदार के तौर पर रहती है।

थाना सदर हमीरपुर में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि इनका जेठ प्रकाश उसी गांव में एक अलग मकान में किराएदार के तौर पर रहता है। वह जैसी राम की दुकान से सामान लेने जा रही थी तो देखा कि जैसी राम उनके जेठ प्रकाश को डंडे और हाथों से मारपीट व गाली-गलौज कर रहा था। मारपीट से प्रकाश को माथे, दाहिने कान व पीठ में चोटें आई थीं। उनका देवर  सतपाल लिए हमीरपुर अस्पताल लेकर आया, लेकिन उपचार के दौरान प्रकाश ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा ने कहा कि हत्या के आरोपी जैसी राम निवासी गांव झमरेड़ा चमनेड़ तहसील सदर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Exit mobile version