राकेश सोनी। नादौन
बीएसएनएल (BSNL) कार्यालय नादौन के बाहर ज्वालामुखी मार्ग पर टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत (Death) हो गई। हादसा (Accident) इतना दर्दनाक था कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अशोक कुमार निवासी गांव कोपड़ा के रूप में हुई है। वह एचआरटीसी (HRTC) में बतौर परिचालक (Conducter) कार्यरत था। अशोक कुमार नादौन से बसारल रूट पर शाम करीब पौने सात बजे नादौन से चला था।

बसारल में बस खड़ी करके घर जा रहा था

वह बसारल में बस खड़ी करके अपनी स्कूटी नंबर एचपी 83 5949 पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। वह ज्वालामुखी रोड पर बीएसएनएल कार्यालय के बाहर वह सड़क के बाहर कच्चे भाग पर खड़ा ही हुआ कि पीछे से आ रहे टिप्पर की चपेट में आ गया। टिप्पर का एक टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया।

आधे दियां हट्टियां के पास पकड़ा आरोपी

यह देख कर पास ही गाड़ी रिपेयर शॉप के मालिक मैकेनिक सुभाष चंद ने टिप्पर का पीछा किया, परंतु आरोपी ने उनके ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। मगर आधे दियां हट्टियां के पास उन्होंने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी नितिन चौहान ने कहा कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। संदेह के आधार पर एक चालक से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version