नादौन। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में सोमवार को नशा अवरोध समिति ने रैली निकाली गई। इसका नेतृत्व प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने किया।

प्राचार्य ने रैली में समिति के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चों को नशा अवरोध कानून के बारे में बताया। सभी बच्चों को नशा निवारण के लिए जागरूक किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी।

इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मंजू ठाकुर, डॉ. नीतिका, प्रो. सुदेश जमवाल , डॉ. सीमा शर्मा प्रो. रविकांत, प्रो. योगेश, डॉ. अमृत लाल शर्मा व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version