राकेश सोनी। नादौन
23
पंजाब रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने मंगलवार को लोंगेवाला बैटल ऑनर डे मनाया।कैप्टन मनोहर लाल ने नादौन में पत्रकारों से कहा कि यह कार्यक्रम का जाहू में हुआ। वहां यूनिट के जवानों ने लोंगेवाला युद्ध को याद किया।

गौर हो कि सन् 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में लोंगेवाला में 23 पंजाब रेजीमेंट के मात्र 120 जवानों ने पाकिस्तान की पूरी टैंक ब्रिगेड को ध्वस्त कर किया था। ब्रिगेडियर चांदपुरी के नेतृत्व में जवानों ने अदम्य साहस दिखाया था। इस बहादुरी के लिए 23 पंजाब रेजीमेंट को बैटल ऑनर लोंगेवाला से नवाजा गया था। बॉर्डर फिल्म इसी युद्ध पर बनी है।

पूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैप्टन सरवन कुमार, कैप्टन अनंतराम, कैप्टन प्रीतम सिंह, कैप्टन सुखदेव, प्रकाश, दिलबाग सिंह, लेखराज, प्रभात चंद, राजेश, कमल, कुलदीप सहित अन्य अधिकारी और सैनिक मौजूद रहे।

Exit mobile version