राकेश। नादौन
विद्युत
लाइनों के रखरखाव और मरमत के काम के चलते जोल सप्पड क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कई भागों में बिजली बंद रहेगी। जोल सप्पड़, सोहरी, सकर, सौरड, जंदली राजपूता, जंदली गुजारा, तृषा कॉलेज और चौकी जटा आदि क्षेत्रों बिजली गुल रहेगी।

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुमार ने कहा कि यदि तय दिनों में मौसम खराब हुआ तो यह काम आगे करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी या असुविधा के लिए उनके कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Exit mobile version