हमीरपुर। जिले के भोरंज उपमंडल से दु:खद खबर (Sad news) सामने आई है। यहां की कक्कड़ पंचायत में एक रसोइए (Cook) की मौत (Death) हो गई है। मंडी जिले से यहां श्राद्ध का खाना (Meal) बनाने आए रसोइए की कुकर (Cooker) फटने से जान चली गई है।

कुकर का ढक्कन फट कर मुंह और छाती पर लगा

प्राप्त ब्यौरे के मुताबिक मंडी की सरकाघाट तहसील के परनोह गांव का ज्ञान चंद कक्कड़ पंचायत के गांव भडथू में दीना नाथ के घर श्राद्ध का खाना बनाने आया था। उसने दाल को गैस चूल्हे पर पकने के लिए कुकर में रखा। थोड़ी देर बाद वह कुकर को उठाने लगा तो कुकर का ढक्कन फट कर उस के मुंह और छाती पर लगा। इससे ज्ञान चंद गंभीर घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञान चंद अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है।

कई सालों से रसोइए का काम कर रहा था

मृतक के भाई शेर सिंह ने कहा कि वह कई सालों से रसोइए का काम कर रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस संदर्भ मामला दर्ज कर शव पोस्टर्माटम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version