हमीरपुर। जिले के एक सरकारी स्कूल (School) में एक शिक्षक (Teacher) ने गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार किया है। आरोपी ने छात्रा (Student) से छेड़छाड़ की है। इस संबंध में महिला थाना हमीरपुर में मामला (Case) दर्ज किया गया है।
छात्रा ने परिजनों को शिक्षक की करतूत के बारे में बताया
छात्रा ने पुलिस (Police) को दी शिकायत में बताया कि 16 अगस्त को स्कूल में शिक्षक ने उससे छेड़छाड़ की। उसने घर जाकर अपने परिजनों को शिक्षक की करतूत के बारे में बताया। इसके बाद छात्रा के परिजनों के साथ गांव के लोग स्कूल में पहुंचे और आरोपी शिक्षक की पिटाई की।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम स्कूल में पहुंची
शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम स्कूल में पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी शिक्षक की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है।