चंबा। जिले के कुठेड हाइड्रो प्रोजेक्ट का वर्कर काम पर जाते समय अचानक सड़क से लुढ़क कर रावी नदी में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी शिनाख्त विशाल कुमार (20) निवासी सलूणी के रूप में हुई है।

पुलिस चौकी होली की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा। जानकारी के अनुसार सोमवार रात विशाल कुमार प्रोजेक्ट के एडिट वन की ओर ड्यूटी के लिए अन्य साथियों के साथ जा रहा था। वह पानी की बोतल लेने के लिए बीच रास्ते से अपने कमरे की ओर लौट गया। आरंभिक पुलिस छानबीन में पता चला है कि वह मोबाइल देखता हुआ ड्यूटी के लिए जा रहा था।

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह अनियंत्रित होकर प्रोजेक्ट की साइट पर स्थित सड़क से नीचे रावी में गिर गया। साथियों को विशाल के ड्यूटी पर न पहुंचने का पता चला तो उन्होंने उसकी खोज शुरू की। पुलिस को भी इस संबंध में सूचित किया। इस दौरान उसका शव रावी नदी में दिखा। पुलिस ने मौके पर मौजूद वर्करों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और कब्जे में लिया। शव को होली स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया है।

Exit mobile version