एएम नाथ। चुवाड़ी
उपमंडल
भटियात के तहत आती कुड्डी पंचातय के देलग गांव में होशियारा राम (80) को अपने घर के गिरने का डर सता रहा है। घर के साथ ही हुए भू-स्खलन के चलते इनके घर में बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं।

ऐसे में एहतियातन इस घर को खाली करवा दिया गया है। न चाहते हुए भी परिवार के लोग घर छोड़ने पर मजबूर है। बुजुर्ग होशियारा राम घर के छह अन्य सदस्यों के साथ इस घर में रह रहे थे। उनके बड़े बेटे की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। 

Leave A Reply

Exit mobile version