चंबा। राजकीय महाविद्यालय चंबा में शिक्षा विभाग ने वीरवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विद्यासागर शर्मा रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य विद्यासागर शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का शिक्षा के साथ बहुमुखी विकास होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जितेंद्र व राहुल प्रथम, शिवांगी एवं प्रज्वल द्वितीय और अनीता व रजनी तृतीय स्थान पर रहीं। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवंबर को होना था, परंतु छुट्टी के चलते इसे अब करवाया गया। डॉ. पवन ने मंच संचालन भी किया।

Exit mobile version