एएम नाथ। चंबा
चंबा-भरमौर
एनएच पर बकानी पुल पर एक व्यक्ति अपना संतुलन खोकर रावी नदी में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्म चंद निवासी जड्डा गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। पुलिस ने इस संदर्भ में जांच शुरू कर दी है। जैसे ही घटना की सूचना मिली।

आस-पास के लोग वहां एकत्रित हो गए। लोगों के सहयोग से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर कलसुई में बरामद कर लिया। गौर हो कि 9 जुलाई को मूसलाधार बारिश के दौरान रावी नदी की तेज धारा से बकानी पैदल पुल को क्षति पहुंची थी।

यह पुल अब पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं रहा है। बकानी में टूटे पुल से रावी नदी में गिरकर ग्रामीण की मौत की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है।

Leave A Reply

Exit mobile version