एएम नाथ। चंबा
जिले
की शिल्प कलाकृतियों और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों  की ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म  पर सफलता को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिजिटल कान्क्लेव में ‘गोल्डन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

‘डिजिटल एक्सीलेंस इन रूलर सेक्टर’ में ज़िले के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, आर्ट एवं क्राफ्ट सोसायटियों की शिल्प कलाकृतियों और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म  के प्रभावी उपयोग को शामिल किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले की उत्कृष्ट कला एवं संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version