एएम नाथ। चंबा
पांगी
की विभिन्न पंचायतों के स्वयंसेवकों को 16 सितंबर तक आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के सौजन्य से एसडीएम पांगी रमन घरसंधी की निगरानी में दिया जा रहा है। जिला आपदा संचालन केंद्र के नोडल अधिकारी भूपेंदर कश्यप ने कहा कि प्रशिक्षण में आपदा में खोज एवं बचाव कार्य, प्राथमिक चिकित्सा और राज मिस्त्रियों, कारपेंटर व बार बाइंडर को भवन निर्माण में भूकंप रोधी प्रणाली से कार्य करने के संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी जा रही है।

पांगी की 10 पंचायतों के राज मिस्त्रियों को खंड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण दिए जा रहा है। 52 प्रतिभागी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। संबंधित विभागों के कनिष्ठ अभियंता प्रतिभागियों को जानकारी दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण का दूसरा चरण है। 28 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित किए गए प्रथम चरण में 9 पंचायतों के स्वयंसेवकों और राज मिस्त्रियों ने प्रशिक्षण लिया है।

Leave A Reply

Exit mobile version