चंबा। खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भनौता के प्रांगण में हुआ। इस प्रतियोगिता मे लगभग 300 छात्र भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक कुमार, चंबा निजी बस ऑपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष मनोज काशव, ब्लॉक उपाध्यक्ष रविकांत चौधरी, ब्लॉक सचिव सुनील कुमार व सचिव गुरचरण बढौत्रा मौजूद रहे। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जाफर खान, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से कई प्रतिभाएं निकलती हैं, जो आगे चलकर देश और विदेशों में अपने क्षेत्रों का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव अतुल कुमार और कोषाध्यक्ष उत्तम चंद उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: मैहला में छात्रों को बताए तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव

Exit mobile version