एएम नाथ। चंबा
चंबा-जोत
मार्ग पर गत 29 जून को कार में जिंदा जले बीएसएफ के जवान अमित राणा को पुलिस बेंगलुरु से जिंदा तलाश लाई है। पुलिस उससे पूछताछ कर घटना की वास्तविकता से जानने में जुटी है। उसकी शिनाख्त को लेकर पुलिस ने स्थानीय पंचायत प्रधान को भी चंबा बुलाया है।

अब सवाल उठ खड़ा हुआ कि घटना के दिन कार में जलने वाला व्यक्ति कौन था। कार में बीएसएफ के जवान के जिंदा जलने की घटना के बाद मौके के हालात और साक्ष्य से पुलिस आरंभिक जांच से ही इस घटना को संदेह की नजर से देख रही थी।

पुलिस ने जांच में पाया कि जिस जगह घटना पेश आई है, वह काफी खुली है और कार आग लगने के बाद खाई में गिरने की बजाय ऊपर ही कैसे रह गई। इसके साथ ही कार में आग लगने के बाद ब्लास्ट भी नहीं हुआ तो व्यक्ति खुद को बचाने में कामयाब क्यों नहीं हो पाया।

पुलिस को जांच के दौरान ऐसा आभास हुआ कि यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है। इन बिंदुओं के आधार पर ही पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस टीम आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Exit mobile version