एएम नाथ। चंबा
जिले
में बोलेरो के खाई में गिरने से दो महिलाओं और बच्चे की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग जख्मी हुए हैं। गाड़ी में 11 लोग सवार थे। यह दुखद हादसा वीरवार दोपहर ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव माणी के पास चंबा-माणी रोड पर रीरू मोड़ के पास पेश आया है। यहां बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

हादसे के समय गाड़ी में महिलाएं और बच्चे सवार थे, जो राजपुरा के बताए जा रहे हैं। ये लोग मुंडन के लिए गए हुए थे और दुआट महादेव के दर्शन करके वापस घर आ रहे थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है।

सूचना मिलते ही चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर डीएसपी जितेंद्र कुमार, तहसीलदार संदीप कुमार मेडिकल कालेज चंबा पहुंचे। उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए पीड़ित परिवार के लोगों को 25-25 हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि हम लोगों को दोपहर बाद इस दुर्घटना की सूचना मिली।

Exit mobile version