एएम नाथ। चंबा
मणिमहेश यात्रा पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। बारिश के कारण मार्गों के जगह-जगह अवरुद्ध होने के चलते यह फैसला लिया है। प्रशासन ने इस संबंध में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं। प्रशासन ने कहा है कि सडक़ मार्गों के बहाल होने के उपरांत ही यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने की अनुमति होगी।


गत दिनों हुई भारी बारिश के बीच मणिमहेश डल झील की ओर निकले अस्सी से अधिक यात्री बीच राह में फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के बाद इन्हें अपने-अपने घरों की ओर भी भेज दिया था। पता चला है कि हड़सर से डल झील तक के हिस्से में जगह-जगह रास्ता बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कई स्थानों पर पुलियां भी बहने की सूचना है।


एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि मौजूदा समय में डल झील की ओर जाना जोखिम भरा हो सकता है।

Leave A Reply

Exit mobile version