एएम नाथ। चंबा
भरमौर
से पांगी की तरफ जा रही करीब 150 भेड़-बकरियां हिम-स्खलन से दब गई हैं। वहीं 50 से अधिक भेड़-बकरियों के घायल होने की सूचना है। पीड़ित भेड़पालकों के रिश्तेदार ने भरमौर प्रशासन को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की एक टीम रवाना की गई है।

जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत उल्लांसा के प्रीतम चंद पुत्र मनख गांव सतनाला डाकघर उल्लांसा, उत्तम चंद पुत्र मनख गांव सतनाला डाक घर उल्लांसा, भूपिंद्र पुत्र बेहमी गांव व डाकघर उल्लांसा तथा जग्गो पुत्र मांगनू राम पंचायत टिकरी भटियात के भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों के साथ भरमौर से पांगी की ओर जा रहे थे। इस दौरान काली छो जोत को पार करते समय अचानक हिम-स्खलन हुआ।

पीड़ित भेड़पालक पैदल मोबाइल सिग्नल प्वाइंट तक पहुंचे और अपने रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी। इसके बाद भेड़पालकों के रिश्तेदारों ने भरमौर प्रशासन को इस बारे सूचित किया। गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में भेड़पालक ऊपरी क्षेत्रों में आ जाते हैं। उल्लांसा पंचायत के प्रधान हरि सिंह अत्री ने बताया कि इसके बारे में भरमौर प्रशासन को सूचना दे दी है।

Exit mobile version