एएम नाथ। चंबा
मैहला
में एक व्यक्ति की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रताप चंद पुत्र बुधिया राम निवासी गांव सकलाना डाकघर दाडवीं शाम को अपने घर की तरफ जा रहा था तो मैहला के पास पहाड़ी से पत्थर गिरकर उसके सिर पर आ लगा। इससे वह बेसुध होकर सड़क पर गिर गया।

सुबह जब गांव के लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने उसे वहां मृत पड़ा देखा। सिर पर पत्थर की चोट से उसका काफी खून बह चुका था। घटना की सूचना पाते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

Leave A Reply

Exit mobile version