चंबा। भरमौर में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत हो गई है। श्रद्धालु हड़सर के पास पैरापिट से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी शिनाख्त रविकांत निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। एनडीआरएफ और पर्वतारोहियों की टीम ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु का शव निकाला।

पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। इससे पूर्व सोमवार शाम हादसे की सूचना मिलते ही चंबा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक की तलाश में जुट गई। प्रशासन ने एनडीआरएफ और पर्वतारोहियों की एक टीम को घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा। रेस्क्यू टीम को अंधेरे में खाई में गिरे व्यक्ति तक पहुंचना काफी मुश्किल था। इस कारण खोज अभियान को रोकना पड़ा।

रेस्क्यू टीम मंगलवार सुबह फिर से मौके पर पहुंची और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढांक से निकाला गया। बाद में शव को चंबा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ भरमौर हरनाम सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है। मणिमहेश यात्रा के औपचारिक शुरू होने से लेकर अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस साल तीन यात्रियों की मणिमहेश यात्रा में मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Exit mobile version