चंबा। मेडिकल कॉलेज चंबा के 240 एमबीबीएस (MBBS) प्रशिक्षु सात दिन के लिए निलंबित (Suspend) कर दिए गए हैं। वर्ष 2021 और 2025 बैच के एमबीबीएस प्रशिक्षुओं पर यह गाज गिरी है। परीक्षाओं में उपस्थित न होने पर इन पर कार्रवाई की गई है। ये सभी प्रशिक्षु दिसंबर में परीक्षाओं के समय छुट्टी (Leave) पर चले गए थे। अब अनुशासन कमेटी की सिफारिशों के बाद मेडिकल कॉलेज (Medical College) प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है।

यही नहीं, कॉलेज प्रशासन ने क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव भी निलंबित कर दिए हैं। वर्ष 2021 का एमबीबीएस प्रशिक्षुओं का बैच अब स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधि में भी हिस्सा नहीं ले पाएगा। वर्ष 2025 का बैच 2028 तक किसी भी गतिविधि में अब भाग नहीं ले पाएगा। साथ ही स्टूडेंट एसोसिएशन को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव चार साल तक एसोसिएशन के चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे।

जानकारी के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रही परीक्षाओं से वर्ष 2021 का एमबीबीएस बैच गायब था। 15 दिसंबर को उनकी परीक्षाएं शुरू हुई थी, जो कि 31 दिसंबर तक चलीं। ये परीक्षाएं यूनिवर्सिटी की नहीं होती, लेकिन एनएमसी के तहत इन्हें देना सभी प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य होता है। वहीं वर्ष 2025 का 120 का बैच भी छुट्टी पर चला गया।

मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ. माणिक सहगल ने कहा है कि अनुशासन समिति की सिफारिश पर सात दिन के लिए वर्ष 2021 और 2025 बैच के 240 एमबीबीएस के प्रशिक्षुओं को निलंबित कर दिया गया है। दोनों बैच के पदाधिकारी भी पदों से निलंबित किए गए हैं। साल 2025 बैच के प्रशिक्षुओं का अवकाश अब उनकी छुट्टियों से काटा जाएगा।

Leave A Reply

Exit mobile version