ललित औजला। श्री नयना देवी
कीरतपुर-नेरचौक
फोरलेन की टनल नंबर 1 के पास मेहला में दो ट्रकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कोठीपुरा स्थित एम्स ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक चंडीगढ़ से मंडी जा रहा था, जब यह मेहला फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो सामने से बिलासपुर की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने इसे टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर की तरफ से आ रहा ट्रक अपनी लेन छोड़कर गलत दिशा में आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे चालक जख्मी हुआ। स्वारघाट पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version