ललित औजला। बिलासपुर
कांग्रेस
के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने मोदी सरनेम पर चल रहे मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। देश की शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।

इस फैसले के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो जाएगी। वह मौजूदा संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे। संदीप सांख्यान के कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते, सत्य की जीत हुई है-जय हिंद। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा में विपक्ष को करार जबाब मिलेगा।

Leave A Reply

Exit mobile version