बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (Accident) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हादसों में अनमोल जानें जा रही हैं। ताजा मामला (Case) बिलासपुर से सामने आया है। जिले के थाना क्षेत्र झंडूत्ता के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में पंजाब (Panjab) के युवक (Youth) की मौत (Death) हो गई है। यहां सोमवार सुबह एक बाइक फोरलेन के क्रैश बैरियर (Crash barrier) से टकरा गई।

राम कृष्ण पुत्र मक्खन सिंह निवासी मोगा के रूप में हुई शिनाख्त

बाइक (पीबी-29के-7696) को पंजाब का युवक की चला रहा था। युवक (36) की शिनाख्त राम कृष्ण पुत्र मक्खन सिंह निवासी मोगा (पंजाब) के रूप में हुई।

एम्स बिलासपुर में तोड़ा दम

युवक मनाली से पंजाब जा रहा था कि झडूता में हादसे का शिकार हो गया। उसे गंभीर अवस्था से इलाज के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया। वहां इसकी मृत्यु हो गई। झंडूता पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी शुरू कर दी है।

Exit mobile version