चंडीगढ़। बैजनाथ के नागटा की सोनाली शर्मा को मोहित चौधरी के एक्सोटिक मॉडल अवार्ड शो 2023 में पंजाबी गायक अफसाना खान ने बेस्ट मॉडल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

मॉडल सोनाली शर्मा ने हाल ही में 2 क्राउन जीते हैं। इनमें से एक मिस बेस्ट इंडिया और दूसरा मिस स्टार इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर है।

इस अपनी सफलता का श्रेय सोनाली शर्मा ने अपने माता-पिता के साथ समस्त नागटावासियों को दिया है, जो उनको प्यार देते हैं और हमेशा सपोर्ट करते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version