शाहुपर। लोक गायक इशांत भारद्वाज का भजन कृष्णा मेरेया शनिवार को उनके अपने यूट्यूब चैनल इशांत भारद्वाज ऑफिशल पर रिलीज किया गया। इसको इशांत भारद्वाज ने खुद लिखा और कंपोज किया है। वहीं शिमला के सुरेंद्र नेगी ने म्यूजिक दिया है। भजन में इशांत भारद्वाज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया है।

गाने में राधा और भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम प्रसंग का बहुत ही सुंदर चित्रण किया गया है। भगवान श्री कृष्ण का अभिनय इशांत भारद्वाज के बेटे अनीश भारद्वाज ने किया है। राधा का रोल चंबा की नियति पुंडीर ने निभाया है। इसकी शूटिंग खजियार, झूमार, पधरी जोत और सलूणी की हसीन वादियों में हुई है। आशीष भारद्वाज ने इस भजन में वीडियो एडिटर और फिल्मांकन की भूमिका बखूबी निभाई है।

संजय डांस ग्रुप ने सहायक कलाकार के रूप में भूमिका निभाई है। गाना रिलीज करने के मौके इशांत भारद्वाज की पत्नी शिल्पा भारद्वाज, रिया शर्मा, मनीष भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, अनीश भारद्वाज, नमन भारद्वाज, अमित पराशर व केशव कुमार मौजूद थे।

Exit mobile version