धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स विकास निगम (एचपीएस ईडीसी) हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में डिलीवरी राइडर्स (बाइक राइडर्स) की रिक्तियों के लिए जेएसडीसी से भर्तियां की जा रही हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने कहा है कि जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उनको सूचित किया जाता है कि 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थान (ITI) दाड़ी में अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों सहित पहुंच कर साक्षात्कार (Interview) में भाग लें सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 82880-71000, 01892-224892 पर संपर्क भी कर सकते हैं। इस साक्षात्कार के संबंध में यात्रा भत्ता व अन्य खर्च देय नहीं होगा।
