राकेश सोनी। नादौन
जल
शक्ति विभाग के जल शक्ति उपमंडल नादौन में जल रक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। विभाग के एसडीओ रविंद्र कुमार ने कहा कि इंटरव्यू विभाग के नादौन व धनेटा कार्यालय में होंगे।

उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने संबंधित पंचायत में इन पदों हेतु आवेदन किया है, वे अपने मूल दस्तावेजों सहित सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चलने वाली इस प्रक्रिया में उपस्थित रहें।

ग्राम पंचायत भूंपल, बड़ा, बटरान, जलाडी, बेला व भरमोटी के लिए 10 और बसराल, करोर, किटपल व मंझेली के लिए 11 अगस्त को इंटरव्यू होंगे।

Leave A Reply

Exit mobile version