धर्मशाला। टीजीटी पदों के लिए 9, 10 और 14 नवंबर को काउंसलिंग होगी। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक पदों को भरने के लिए 9 नवंबर को आट्र्स, 10 को नॉन मेडिकल और 14 नवंबर को मेडिकल के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार धीमान ने कहा कि टीजीटी आट्र्स के 420, टीजीटी नॉन मेडिकल के 306 व टीजीटी मेडिकल के 172 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग होगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से इन पदों को बैच आधार पर भरा जाएगा।

वेबसाइट पर मौजूद है पूरी जानकारी

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार धीमान ने कहा कि काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन प्रपत्र, शैक्षिणिक योग्यता, श्रेणी वाइस बैच की जानकारी, बायोडाटा फॉर्म और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला की वेबसाइट www.ddekangra.in पर मौजूद है।

प्रार्थी बायोडाटा फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.ddekangra.in या फोन नंबर 01892-223155 पर किसी भी कार्य दिवस में बात की जा सकती है।

Exit mobile version