नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय महाविद्यालय (College) नगरोटा बगवां के 35 छात्रों (Students) को नौकरी (Job) मिली है। जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम में छात्रों को रोजगार मिला है। महाविद्यालय में करियर गाइडेंस सेल के सौजन्य से जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में उच्च शिक्षा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन और बेहतर करियर अवसरों का होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपने करियर को आकार देने में सहायता मिलती है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में एमकॉम, बीकॉम, बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों से कुल 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया। जय श्री पॉलिमर पुणे, TAFE मोटर्स परवाणू, फ्रेशर वर्ल्ड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, मेराक्वी नोएडा और आईकार्ट दिल्ली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कॉलेज परिसर में ही विद्यार्थियों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिए और विभिन्न पदों हेतु चयन प्रक्रिया संपन्न की। 90 में से 35 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक चयन (प्रॉविजनल सिलेक्शन) मिला।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने कहा कि विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में करियर गाइडेंस सेल की पूरी टीम, शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। अंत में प्राचार्य डॉ. सोनी ने सभी कंपनियों, विद्यार्थियों और आयोजन टीम का धन्यवाद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version