कांगड़ा। उपमंडल कांगड़ा और नगरोटा बगवां में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के भरे 27 पद जाएंगे। प्रदेश सरकार की अधिसूचना SJE-A-(F)I/1/2016 दिनांक 24.8.2023 के अनुसार बाल विकास परियोजना कांगड़ा के तहत उपमंडल कांगड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 5 पद (जोगीपुर, घटारना, सिंबलू, पुराना कांगड़ा-2, गुप्त गंगा) और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 18 पद (घुरकड़ी कंचेहड, अपर जमानाबाद-1, अरला देहरा, जोगीपुर, ललेहड़, लोअर वीरता, नटेहड़, नगाल, जटेहड़, भलूं, खरठ, हलेड़ खुर्द-1, रजौर-1, वल्ला, कोट क्वाला-2, अपर घणा, खास कोहाला, कोड़ियां ) भरे जाने हैं। इन पदों की योग्यता जांच 18 सितंबर को उपमंडल अधिकारी कांगड़ा की अध्यक्षता में कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा में प्रात 11:00 बजे होगी।

प्रार्थी अपने आवेदन पत्र सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में सभी वांछित प्रमाण पत्रों की राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छाया प्रतियों सहित 16 सितंबर योग्यता जांच के समय तक जमा करवा सकते हैं। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर आवेदन पत्र पर अवश्य लिखें। योग्यताओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कांगड़ा में संपर्क कर सकते हैं।

वहीं उपमंडल नगरोटा बगवां के तहत आंगनबाड़ी सहायिका के दो पद (गबला अंद्राड़ व गगलू ) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पद (भूर लाहड़ व खरठ) सरकार की अधिसूचना के तहत भरे जाने हैं। इनकी योग्यता जांच 20 सितंबर को एसडीएम नगरोटा बगवां की अध्यक्षता में कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा में प्रातः 10:30 बजे होना सुनिश्चित हुए हैं।

इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र साधे कागज पर कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा में सभी वांछित प्रमाण पत्रों की राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छाया प्रतियों सहित 18 सितंबर योग्यता जांच के समय तक जमा करवा सकते हैं। प्रार्थना पत्र पर प्रार्थी अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। योग्यताओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कांगड़ा में संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version