कांगड़ा। हलेड़कलां पंचायत के जेएमबी हॉकी क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार काे संपन्न हाे गई। समापन समारोह के मुख्यातिथि समाजसेवी अमित वर्मा रहे।

उनका समारोह में पहुंचने पर हलेड़कलां के प्रधान अरुण कुमार ने स्वागत किया। अरुण कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में छ्ह टीमों ने भाग लिया। इनके बीच कड़े मुकाबले हुए। फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। फाइनल कांगड़ा और सुंदरनगर की टीम के बीच खेला गया। इसमें कांगड़ा की टीम ने सुंदरनगर की टीम को 4-2 से पराजित कर जीत हासिल की।

मुख्यातिथि बोले, खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें

समाजसेवी अमित वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियाें काे खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, न कि किसी द्वेष की भावना से। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंसती जा रही है। युवा पीढ़ी को नशे से बचने का एकमात्र साधन है खेलकूद प्रतियाेगिताएं हैं। इसमें उन्हें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

विजेता-उपविजेता काे टीमाें काे ट्रॉफी और स्मृतिचिन्ह दिए

अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता काे टीमाें काे ट्रॉफी और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी लाेगाें काे मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस माैके पर अरुण कुमार, दिनेश कुमार, सुधीर शर्मा, बच्चन, अमरीक, सीपी व अन्य कई गणमान्य लाेग माैजूद रहे।

Exit mobile version