विशाल वर्मा। शाहपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) राजकीय महाविद्यालय शाहपुर (Shahpur College) इकाई ने तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई थी, जिसका समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह के मौके मुख्य अतिथि के रूप में रवि दत्त शर्मा, विशिष्ट अतिथि ढाल सिंह और कार्यक्रम अध्यक्ष रमन मौजूद रहे। तीन दिवसीय फुटबॉल (Football) प्रतियोगिता में इंद्रुनाग एफसी की टीम विजेता (Winner) और कांगड़ा यूनाइटेड टीम उपविजेता (Runner) रही।
इस प्रतियोगिता के बेस्ट स्कोरर, बेस्ट प्लेयर व बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि रवि दत्त शर्मा ने कहा कि आजकल युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्हें नशे को छोड़कर खेलकूद में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
युवा स्वस्थ और तंदुरुस्त होगा तो वह देश की उन्नति के लिए अपना सहयोग कर सकता है। कार्यक्रम में जिला कांगड़ा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राकेश चौहान, शाहपुर फुटबॉल अकादमी के अध्यक्ष केवल शर्मा, फुटबॉल कोच कावेश चौहान, दीपक शर्मा, अवनीश और अमित मौजूद थे।